31 जनवरी 2023 का दिन

हेलो दोस्तों

31 जनवरी से आज 03 फरवरी 2023 तक क्या क्या हुआ इस पोस्ट में अपने एक्सपीरियंस को शेयर करने जा रहा हूँ

31 जनवरी का दिन

31 जनवरी को दिन भी कुछ उसी प्रकार बीता जैसे की पिछले दिन लेकिन इस दिन मैंने पूरे महीने में क्या क्या हुआ और इस महीने को अपनी लाइफ में किस प्रकार का टारगेट कैसी हासिल हुआ तो मैंने जैसा सोचता उसका 85 प्रतिशत मैंने कामयाबी हासिल किया और फिर
31 जनवरी 2023 यानी महीने की लास्ट दिन मैंने आगे महीने में किस प्रकार का टारगेट हासिल करना है उसके बारे में सोचना और उस पर काम करना स्टार्ट कर दिया।

31 जनवरी की रात

यह रात महीने की और लाइफ में 31 जनवरी 2023 की लास्ट रात थी लेकिन में इसे ऐसे ही नहीं जाने दे सकता था
और मैंने इस रात को अगले महीने के टारगेट को हासिल करने में और प्लान बनाने में निकल दिया और मैंने इस रात अगले महीने में कितना प्रतिशत टारगेट हासिल कर सकते हैं और पर भी प्लान बनाया क्युकी टारगेट कितना भी बड़ा बनाया जा सकता है लेकिन मायने यह रखता है और टारगेट को हासिल करने के लिए क्या है इतना एफर्ट या कितना प्रतिशत अपना दे सकते हैं उस पर भी ध्यान दिया।

31 जनवरी रात और दिन कुछ इसी प्रकार निकले लेकिन बीता महीना मेरे लिए काफी हदतक सही निकल
लेकिन महीने के कुछ दिन बुरे भी निकले लेकिन मैंने अपनी लाइफ में बुरे दिनों से भी काफी कुछ सीखा और में यह कोशिश करता हूँ की ऐसे दिन अगर आगे भी आते हैं तो में उनका सामना कर सकता हूँ और वैसे भी कहते है की लाइफ में जब तक उतार और चढ़ाव न आये तो लाइफ बहुत बोरिंग लगती है और लाइफ में बुरा वक़्त भी आना जरुरी है
और में यह सोचता हूँ की लाइफ में और कितना बुरा वक़्त आएगा और किस किस तरह से आएगा और में उसके लिए हमेशा तैयार और सामना करने के लिए तैयार रहता हूँ और लाइफ के अनुभव का यही पर इस्तेमाल कर सकते हैं

और आपका यह समय कैसे गुजर रहा है हमारे साथ जरूर साझा करे

0 Comments

Newest