हेलो दोस्तों
आज 30 जनवरी है
और आज का दिन कुछ अच्छा नहीं गया है क्यों की आज का पूरा दिन बारिश के मौसम की वजह से ख़राब रहा था
और इसीलिए ये पूरा दिन ऐसा ही निकल गया
29 जनवरी 2023 की रात कैसी बीती
29 जनवरी की रात बहुत काम और स्ट्रेस से निकली क्यों की दिन तो पूरा ही वर्वाद हो गया क्युकी 29 जनवरी का दिन शॉपिंग करने के लिए गए थे लेकिन शॉपिंग नहीं हो सकी और फिर हम लोग मार्किट से शाम के समय यानी कुछ अँधेरा भी हो चुका था तब कंही घर पर बापिस आये
लेकिन घर आने के बाद काम का स्ट्रेस बढ़ गया क्युकी जब आप निरंतर किसी काम को करते रहते हैं और किसी कारण वश आप वह काम नहीं कर पाते हैं तो काम का स्ट्रेस और बढ़ जाता है और कुछ मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ
और फिर मुझे काफी अवशोष हो रहा था की आज में मार्किट में क्यों गया लेकिन में कर भी क्या सकता था
और फिर मेरे पास जो भी कंटेंट था वही मैंने अपलोड कर दिया लेकिन मुझे ये एक तरीके से कंटेंट की पूर्ति लग रहा था
और उसके बाद खाना खाने के बाद मैंने पूरी रात जाग कर कंटेंट को तैयार किया और फिर कंटेंट को रेडी करते हुए सुबह के 5 बज चुके थे और फिर मैं सोने के लिए चला गया क्युकी बॉडी को रेस्ट देना भी जरुरी होता है
30 जनवरी 2023 का दिन
और अब सुबह के 9 बजकर 15 Minute हो चुके थे और फिर मैंने टाइम को देखा और फिर मुझसे जितना जल्दी हो सकता था उतनी जल्दी ही कंटेंट को अपलोड किया और फिर बहार का हाल देखा तो कुछ अच्छा नहीं था क्युकी मौसम पूरी तरह से ख़राब था बारिश हो रही थी लेकिन बहार घूमने के बाद फिर घर पर चला गया लेकिन उसके बाद सोशल मीडिया पर मैंने देखा जो मैंने थोड़ी देर पहले कंटेंट अपलोड किया था वह लोगों के पास जाने लगा था और उसे लोग पसंद करने लगे थे
और उसके बाद पूरा दिन रेस्ट करते हुए बीत गया क्युकी न कंही जाने के थे और न कोई काम के थे
और शाम का समय कुछ इस प्रकार बीता सोशल मीडिया पर कंटेंट को अपलोड किया और ये भी लोगों तक जा रहा था और लोग इसे पसंद भी कर रहे थे और फिर शाम को थोड़ी देर दोस्तों के साथ घूमने के बाद फिर खाना खाया और कंटेंट को बनने के लिए रेडी हो गए
और 30 जनवरी 2023 का दिन कुछ इस प्रकार बीता
0 Comments